प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये पर
प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग जनवरी-मार्च तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर लगभग 7,000 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में बिक्री बुकिंग 19 प्रतिशत घटकर लगभग 17,000 करोड़ रुपये रह गई।
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने वार्षिक बिक्री बुकिंग में गिरावट का कारण विकास प्राधिकरणों से मंजूरी की कमी के कारण आवास परियोजनाओं की कम शुरुआत को बताया।
परिणामस्वरूप, कंपनी 24,000 करोड़ रुपये के वार्षिक बिक्री बुकिंग के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी है।
बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 48 प्रतिशत बढ़कर 6,957.4 करोड़ रुपये रही है।
कंपनी की बिक्री की मात्रा 44.9 लाख वर्ग फुट रही, जो कि सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि है।
चौथी तिमाही के दौरान कुल 2,301 इकाइयों की बिक्री हुई।
अपार्टमेंट, विला और वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए मूल्य दर 15,524 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि है।
प्लॉट के लिए, औसत प्राप्ति सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 6,975 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई।
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बिक्री बुकिंग 19 प्रतिशत घटकर 17,023.1 करोड़ रुपये रह गई, जो ‘मंजूरियों में देरी के प्रभाव को दर्शाती है।’
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिक्री की मात्रा 1.26 करोड़ वर्ग फुट रही, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत कम है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 5,919 इकाइयों की बिक्री हुई।
अपार्टमेंट, विला और वाणिज्यिक उत्पादों के लिए औसत प्राप्ति बढ़कर 14,113 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो सालाना 36 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि है।
प्लॉट बिक्री प्राप्ति बढ़कर 7,167 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो साल-दर-साल 50 प्रतिशत की वृद्धि है।
प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) इरफान रज्जाक ने कहा, “कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में उपलब्धियां और चुनौतियां, दोनों मिलीं। परियोजना मंजूरी में देरी के बावजूदमार्च तिमाही में बिक्री में मजबूत वृद्धि और प्राप्तियों में उत्साहजनक वृद्धि देखी गई।”
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



