प्रेस्टीज ग्रुप ने गाजियाबाद में 2,200 करोड़ रुपये मूल्य के 620 घरों की बिक्री शुरू की

प्रेस्टीज ग्रुप ने गाजियाबाद में 2,200 करोड़ रुपये मूल्य के 620 घरों की बिक्री शुरू की

प्रेस्टीज ग्रुप ने गाजियाबाद में 2,200 करोड़ रुपये मूल्य के 620 घरों की बिक्री शुरू की
Modified Date: October 12, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: October 12, 2025 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लि. ने गाजियाबाद में 620 फ्लैटों की बिक्री शुरू कर दी है, जिससे कंपनी को लगभग 2,200 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व की उम्मीद है।

यह पहल प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच अपने व्यापार का विस्तार करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।

इस वर्ष अप्रैल में बेंगलुरु की प्रेस्टीज एस्टेट्स ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 62.5 एकड़ में फैली टाउनशिप परियोजना शुरू करके दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रवेश किया था।

 ⁠

अपनी टाउनशिप परियोजना ‘द प्रेस्टीज सिटी, इंदिरापुरम’ के पहले चरण में प्रेस्टीज एस्टेट्स ने ओकवुड और मलबरी नामक दो आवासीय परियोजनाएं शुरू की थीं, जिनमें 3,421 इकाइयां शामिल थीं, जिनका कुल बिक्री मूल्य लगभग 9,000 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने पहले चरण में पेश की गई लगभग सभी इकाइयां बेच दी हैं और अब दूसरे चरण ‘मेफ्लावर’ को पेश किया है, जिसमें 620 इकाइयां शामिल हैं।

प्रेस्टीज ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (आवासीय), प्रवीर श्रीवास्तव ने कहा कि इस नए चरण का कुल अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) लगभग 2,200 करोड़ रुपये है। यह टाउनशिप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर इंदिरापुरम एक्सटेंशन में 62.5 एकड़ में फैली हुई है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में