लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर

लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर

लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: October 27, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: October 27, 2025 9:57 am IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) चश्मों की खुदरा कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने अपने 7,278 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और चार नवंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी नए शेयर जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा प्रवर्तक एवं निवेशक 13.22 करोड़ शेयर बेचेंगे।

 ⁠

लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में की गई। 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर मंच के रूप में इसने शुरुआत की और 2013 में नयी दिल्ली में अपना पहला बिक्री केंद्र खोला। पिछले कुछ वर्षों में इसने आईवियर श्रेणी में देश के सबसे प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में