प्रिस्टीन केयर की एहतियाती स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दस्तक |

प्रिस्टीन केयर की एहतियाती स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दस्तक

प्रिस्टीन केयर की एहतियाती स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दस्तक

:   Modified Date:  April 25, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : April 25, 2023/8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी प्रिस्टीन केयर के डिजिटल स्वास्थ्य मंच लायब्रेट ने एहतियाती स्वास्थ्य देखभाल यानी बीमारी का समय रहते पता लगाने और उसके बारे में जरूरी परामर्श की सुविधा देने के क्षेत्र में दस्तक दी है। प्रिस्टीन केयर ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।

लायब्रेट की ‘शील्ड 360’ नाम से पहल एक तरह से स्वास्थ्य बीमा की तरह है जो बीमारी का समय रहते पता लगाने और उसके इलाज में मददगार है।

बयान के अनुसार, इसके जरिये संबंधित व्यक्ति शुरुआती 799 रुपये का भुगतान कर व्यक्तिगत तौर पर स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत ‘कैशलेस’ ओपीडी की सुविधा के साथ घर बैठे विभिन्न प्रकार की जांच और चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है।

प्रिस्टीन केयर के सह-संस्थापक हरसिमरबीर सिंह ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हर किसी को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का हक है। शील्ड 360 पेश करने के पीछे हमारा मकसद एहतियाती स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है…यह देश के लोगों को कम खर्च में एहतियाती स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देने में मददगार होगा।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)