चालू वित्त वर्ष में जीईएम पोर्टल से खरीद दो लाख करोड़ रुपये के पार

चालू वित्त वर्ष में जीईएम पोर्टल से खरीद दो लाख करोड़ रुपये के पार

चालू वित्त वर्ष में जीईएम पोर्टल से खरीद दो लाख करोड़ रुपये के पार
Modified Date: November 13, 2023 / 03:03 pm IST
Published Date: November 13, 2023 3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीद बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में अबतक सरकारी ‘ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद का आंकड़ा दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि जीईएम के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि। 2023-24 के सिर्फ आठ माह में इस मंच से खरीद का आंकड़ा दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

 ⁠

वित्त वर्ष 2021-22 में खरीद मूल्य 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष यह दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था और चालू वित्त वर्ष में यह तीन लाख करोड़ रुपये के पार निकल सकता है।

जीईएम के पास 63,000 से अधिक सरकारी खरीदार संगठन और 62 लाख से अधिक विक्रेता और सेवाप्रदाता हैं। फिलहाल सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य सरकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस पोर्टल के माध्यम से लेनदेन की अनुमति है। इस पोर्टल पर कार्यालय की स्टोशनरी से लेकर वाहन तक खरीदे जा सकते हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में