प्रॉपइक्विटी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच समझौता, भारत में शुरू होगा रियल एस्टेट पाठ्यक्रम

प्रॉपइक्विटी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच समझौता, भारत में शुरू होगा रियल एस्टेट पाठ्यक्रम

प्रॉपइक्विटी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच समझौता, भारत में शुरू होगा रियल एस्टेट पाठ्यक्रम
Modified Date: January 26, 2026 / 04:16 pm IST
Published Date: January 26, 2026 4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी पीई एनालिटिक्स लिमिटेड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के भू-अर्थव्यवस्था विभाग ने भारत में रियल एस्टेट से संबंधित शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। गुरुग्राम स्थित पीई एनालिटिक्स रियल एस्टेट डेटा विश्लेषण मंच ‘प्रॉपइक्विटी’ का संचालन करती है।

पीई एनालिटिक्स ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ इस साझेदारी से भारत में एक रियल एस्टेट स्कूल स्थापित करने में मदद मिलेगी।

कैंब्रिज के भू-अर्थव्यवस्था विभाग की उप प्रमुख प्रोफेसर शैलजा फेनेल ने कहा कि प्रॉपइक्विटी के साथ यह साझेदारी भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए शैक्षिक विकल्पों का विस्तार करेगी और कौशल विकास में मदद करेगी।

प्रॉपइक्विटी के समीर जसूजा ने इस सहयोग पर खुशी जताते हुए कहा कि कैंब्रिज की विशेषज्ञता और उनके अकादमिक ढांचे के मार्गदर्शन में हम भारत का सबसे प्रतिष्ठित ‘रियल एस्टेट स्कूल और उत्कृष्टता केंद्र’ बनाने के लिए उत्साहित हैं।

इन कार्यक्रमों को विशेष रूप से रियल एस्टेट के हर पहलू और क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। कैंब्रिज का विभाग इसमें तकनीकी सहायता और पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद प्रदान करेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में