भारत-अमेरिका में प्रस्तावित व्यापार समझौता सभी समझौतों का मूल होगा: पीयूष गोयल

भारत-अमेरिका में प्रस्तावित व्यापार समझौता सभी समझौतों का मूल होगा: पीयूष गोयल

भारत-अमेरिका में प्रस्तावित व्यापार समझौता सभी समझौतों का मूल होगा: पीयूष गोयल
Modified Date: February 21, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: February 21, 2025 3:37 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

कोच्चि, 21 फरवरी (भाषा) केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता ‘सभी समझौतों का मूल’ होगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ मिलकर काम करने के बड़े अवसर प्रदान करेगा।

यहां ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ (आईकेजीएस) को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि वह इस आयोजन के प्रति केंद्र सरकार की एकजुटता और पूर्ण समर्थन व्यक्त करने आए हैं।

 ⁠

उनकी यह टिप्पणी भाजपा नीत केंद्र और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) नीत केरल सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों की पृष्ठभूमि में आई है।

मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का उल्लेख किया और कहा कि यह दुनिया का अबतक का सबसे तेजी से बातचीत किया गया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है।

बहरीन और यूएई के मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि बहरीन के साथ सीईपीए के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।”

गोयल के अनुसार, भारत पहले से ही व्यापार सौदों के लिए यूरोपीय संघ (ईयू), ब्रिटेन और ओमान के साथ बातचीत कर रहा है।

मंत्री ने कहा, “… हम जल्द ही अमेरिका के (डोनाल्ड) ट्रंप प्रशासन के साथ एक मजबूत, शक्तिशाली आर्थिक जुड़ाव और एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे, जो सभी ‘सौदों की जननी’ होगी। यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ काम करने और इस अशांत दुनिया में एक-दूसरे की ताकत को पूरक बनाने के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगी।”

केरल और देश में वृद्धि के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए गोयल ने निवेशकों से कहा कि वे अवसर से न चुके।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में लगभग 3,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में