प्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सीएसआईआर-सीईसीआरआई के साथ गठजोड़ किया
प्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सीएसआईआर-सीईसीआरआई के साथ गठजोड़ किया
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) आईआईटी हैदराबाद के स्टार्ट-अप प्योर ईवी ने बुधवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्वदेशी लिथियम-आयन बैटरी (एलआईबी) तकनीक करने से संबंध में सीएसआईआर और केंद्रीय इलेक्ट्रो रसायन शोध संस्थान (सीईसीआरआई) के साथ साझेदारी की है।
प्योर ईवी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सीएसआईआर- सीईसीआरआई के साथ बैटरी पैक के विनिर्माण, एलआईबी सेल के सत्यापन और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत बैटरी की उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।
कंपनी के सीईओ रोहित वडेरा ने कहा कि कंपनी हाई-स्पीड ईवी के लिए स्वदेशी सेल के साथ लिथियम बैटरी बनाने का यह सहयोग देश के दीर्घकालिक हितों के मद्देनजर प्योर ईवी के लिए गर्व की बात है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



