भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहता है कतर: गोयल

भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहता है कतर: गोयल

भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहता है कतर: गोयल
Modified Date: August 29, 2025 / 12:30 pm IST
Published Date: August 29, 2025 12:30 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और कतर भी भारत के साथ ऐसे समझौते पर बातचीत करने को इच्छुक है।

उन्होंने निर्यातकों को व्यापार के मोर्चे पर किसी देश की एकतरफा कार्रवाई के कारण उत्पन्न मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

 ⁠

गोयल ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्र ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) के समक्ष पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय जीएसटी संरचना के साथ-साथ कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का प्रस्ताव रखा है।

मंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘ इस साल हमारा निर्यात पिछले साल से अधिक रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते को ‘‘ जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और कतर भी एक व्यापार समझौता करना चाहता है। सऊदी अरब भी इच्छुक है।’’

गोयल ने साथ ही बताया कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में