अमरावती में ‘क्वांटम वैली’: आंध्र प्रदेश ने उदार अनुदानों के साथ क्वांटम नीति शुरू की
अमरावती में 'क्वांटम वैली': आंध्र प्रदेश ने उदार अनुदानों के साथ क्वांटम नीति शुरू की
अमरावती, 28 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को उन्नत प्रौद्योगिकियों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए एक ऐतिहासिक क्वांटम कंप्यूटिंग नीति जारी की। इससे पहले उन्होंने क्वांटम कंप्यूटिंग में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले किसी भी आंध्रवासी को 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।
अमरावती में प्रस्तावित ‘क्वांटम वैली’ पर केंद्रित इस पहल के तहत स्टार्टअप को 30 लाख रुपये तक का अनुदान, एक करोड़ रुपये तक की सीड फंडिंग, पेटेंट दाखिल करने की पर 75 प्रतिशत तक की प्रतिपूर्ति दी जाएगी। साथ ही उन्हें संचालन और बाजार-तैयारी से जुड़ा समर्थन भी दिया जाएगा।
नीति के तहत कंपनियों को पांच करोड़ रुपये तक का बाजार समर्थन, 20 कर्मचारियों तक के लिए किराया सब्सिडी और क्वांटम अवसंरचना तक रियायती पहुंच मिलेगी।
नायडू राज्य की नई राजधानी अमरावती को उन्नत प्रौद्योगिकियों का वैश्विक केंद्र बनाकर उसके भविष्य को रूपांतरित करना चाहते हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



