Railways took back its decision in 1 day, Railway Ministry's U-turn after 25% share fell!

रेलवे ने 1 ही दिन में वापस लिया अपना फैसला, 25% शेयर गिरने के बाद रेल मंत्रालय का यू-टर्न! क्या फैसला था समझिए

Railways took back its decision in 1 day, Railway Ministry's U-turn after 25% share fell!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 29, 2021/2:52 pm IST

नई दिल्ली। रेलवे ने टिकट बुकिंग से IRCTC को मिलने वाली सुविधा शुल्क का 50% हिस्सा लेने का फैसला वापस ले लिया है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग DIPAM सेक्रेटरी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- सीमा विवाद पर चीन की घेराबंदी, भारत ने बॉर्डर पर भेजे कई आधुनिक हथियार.. साबित होंगी गेम-चेंजर

सर्विस चार्ज का 50% हिस्सा लेने की खबर के सामने आने के बाद IRCTC के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली. ये खबर कल बाजार बंद होने के बाद आई। इसके बाद शुक्रवार सुबह से IRCTC के शेयरों में 25 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली. अब फिर से शेयर चढ़ने लगे हैं।

पढ़ें- 5 लड़कियों के साथ मौत से पहले मौज कर रहा था शख्स, वीडियो में कैद हो गई पूरी घटना.. गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा 

बता दें, इस स्टॉक में 11 बजे के बाद लगभग 20 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली। अभी दोपहर 12 बजे के आस-पास IRCTC के शेयर लगभग 5 फीसदी की गिरावट के साथ 865 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं।

पढ़ें- मौसम ने फिर ली करवट, यहां हो रही तेज बारिश, 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

गुरुवार को रेलवे ने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC से कहा था कि वो अपनी वेबसाइट पर बुकिंग से मिलने वाली सुविधा शुल्क से प्राप्त राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे के साथ साझा करे।

पढ़ें- रोनाल्डो बनने चले थे वॉर्नर..कोका कोला की बोतलें हटाना पड़ा भारी.. उल्टा पड़ गया दांव

गौरतलब है ये व्यवस्था एक नवंबर से लागू होनी थी। इस खबर के  वायरल होने के बाद शुक्रवार को IRCTC के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलने के कुछ देर में ही इसके शेयर 25 फीसदी तक नीचे चले गए। हालांकि DIPAM सेक्रेटरी के बयान के बाद कंपनी के शेयरों में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है।