राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन जयपुर में 12 सितंबर से

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन जयपुर में 12 सितंबर से

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 10:04 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 10:04 pm IST

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) का पांचवा संस्करण 12 से 14 सितंबर तक जयपुर में आयोजित होगा।

आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन से पहले उदयपुर सिटी पैलेस और राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ के महुआ बाग में भागीदारों की बैठक आयोजित की गई। इसका आयोजन फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राज्य पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसमें होटल व्यवसायियों, ट्रैवल ऑपरेटर तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य भागीदार साथ आए और चर्चा की।

बैठक में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि राजस्थान पर्यटन, ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और फिल्म शूटिंग जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने एक उद्योग व एक मिशन के रूप में मिलकर काम करने पर जोर दिया।

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी ने राजस्थान को पर्यटन व ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के रूप में बढ़ावा देने पर सरकार के जोर को रेखांकित किया।

भाषा पृथ्वी खारी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)