राजस्थान: ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ शुक्रवार को, मिलेगा वित्तपोषण

राजस्थान: 'स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ शुक्रवार को, मिलेगा वित्तपोषण

राजस्थान: ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ शुक्रवार को, मिलेगा वित्तपोषण
Modified Date: December 11, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: December 11, 2025 9:27 pm IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में मौजूदा भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार यहां ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 333 चयनित स्टार्टअप को 10.79 करोड़ रुपये को वित्तपोषण देंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप की प्रदर्शनी होगी, जिसमें उद्यमी अपने नवाचार युक्त उत्पाद एवं सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। सफल स्टार्टअप संस्थापक अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

इस अवसर पर राजस्थान ‘डिजिफेस्ट हैकाथॉन’ की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी शामिल होंगे।

 ⁠

एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा 50 ‘विकास रथों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, दो वर्षों की विकास उपलब्धियों तथा नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो माध्यमों से आमजन तक सहज और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएगी।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार रमण

रमण


लेखक के बारे में