School Time Change 2025: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक लगेंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

School Time Change 2025: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक लगेंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

School Time Change 2025: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक लगेंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

School Time Change 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: December 11, 2025 7:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पटना में ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला गया
  • नई टाइमिंग: सुबह 8:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • बदलाव 11 से 18 दिसंबर तक लागू रहेगा

नई दिल्ली: School Time Change 2025 दिसंबर के दूसरे सप्ताह में देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। कई हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। तो वहीं कई हिस्सों में लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। बढ़ते ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

School Time Change 2025 दरअसल, बिहार में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। यहां लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। हालत को देखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना प्रशासन ने स्कूली बच्चों के समय में बदलाव किया गया है।

School Time Change 2025 सुबह इतने बजे लगेंगे स्कूल

प्रशासन ने पटना के प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए टाइमिंग सुबह 8.30 बजे से कर दी गई है। क्लास अब शाम 4.00 बजे तक चलेंगे। नया समय गुरुवार, 11 दिसंबर से लागू कर दिया गया है, जो फिलहाल अगले गुरुवार, 18 दिसंबर तक जारी रहेगा।

 ⁠

बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी

बिहार जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही, एक्स पोस्ट पर लिखा है, “जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 11.12.2025 से 18.12.2025 तक 08.30 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न के बीच ही संचालित करने का निदेश दिया गया है।”

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।