रश्मि गोविल होंगी आईओसी की अगली मानव संसाधन निदेशक

रश्मि गोविल होंगी आईओसी की अगली मानव संसाधन निदेशक

रश्मि गोविल होंगी आईओसी की अगली मानव संसाधन निदेशक
Modified Date: December 30, 2023 / 04:54 pm IST
Published Date: December 30, 2023 4:54 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) रश्मि गोविल सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की नयी निदेशक (मानव संसाधन) होंगी।

सरकारी नियोक्ता सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा की गई है।

अधिसूचना में बताया गया कि पीईएसबी ने इस पद के लिए आईओसी के पांच कर्मियों समेत कुल 11 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया और इसके बाद रश्मि गोविल को नियुक्त किया।

 ⁠

वह इस समय आईओसी में कार्यकारी निदेशक (एचआरडी एवं ईआर) हैं।

गोविल, रंजन कुमार महापात्र की जगह लेंगी। वह आईओसी में 1994 में शामिल हुईं थीं और लगभग तीन दशकों से कंपनी के साथ हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में