आरबीआई ने स्वर्ण बॉन्ड को भुनाने के लिए 12,801 रुपये का मूल्य तय किया

आरबीआई ने स्वर्ण बॉन्ड को भुनाने के लिए 12,801 रुपये का मूल्य तय किया

आरबीआई ने स्वर्ण बॉन्ड को भुनाने के लिए 12,801 रुपये का मूल्य तय किया
Modified Date: December 10, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: December 10, 2025 9:48 pm IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना की दो शृंखलाओं के तहत किए गए निवेश को भुनाने के लिए बुधवार को प्रति यूनिट 12,801 रुपये का मूल्य घोषित किया।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, एसजीबी 2017-18 श्रेणी-11 (जारी करने की तारीख: 11 दिसंबर 2017) के यूनिट धारकों को अंतिम विमोचन मूल्य के रूप में प्रति यूनिट 12,801 रुपये मिलेंगे।

 ⁠

इन यूनिट धारकों ने एसजीबी खरीदते समय प्रति यूनिट 2,954 रुपये निवेश किए थे और उन्हें निवेशित राशि पर 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी मिला है।

यह योजना देश के लोगों को भौतिक सोने में निवेश करने से हतोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में आई तेजी के कारण निवेशकों को मिलने वाले अच्छे रिटर्न की काफी चर्चा रही है।

आरबीआई ने 2019-20 शृंखला 1 (विमोचन तिथि: 11 दिसंबर 2025) को भुनाने के लिए भी प्रति यूनिट 12,801 रुपये का मूल्य घोषित किया है।

आरबीआई ने कहा कि यह कीमत भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 99.9 शुद्धता वाले सोने की पिछले तीन कार्य दिवसों की औसत कीमत के आधार पर तय की गई है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में