आरबीआई ने यूएई में भारत मार्ट में गोदामों के जरिए निर्यात के लिए छूट दी
आरबीआई ने यूएई में भारत मार्ट में गोदामों के जरिए निर्यात के लिए छूट दी
मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक नेटवर्क आधारित मार्केटप्लेस ‘भारत मार्ट’ में गोदामों के जरिए निर्यात की सुविधा के लिए मानदंडों में ढील दी।
इस कदम से भारतीय व्यापारियों, निर्यातकों और विनिर्माताओं को दुनिया भर के बाजारों तक पहुंच मिलेगी।
आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा कि बैंक निर्यातकों को गोदाम से माल बेचने की तारीख से नौ महीने के भीतर ‘भारत मार्ट’ को निर्यात किए गए माल का पूरा निर्यात मूल्य पाने और उसे विदेशी मुद्रा से भारतीय मुद्रा में बदलकर देश में लाने की अनुमति दे सकते हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



