मुंबई, सात जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को विदेशी मुद्रा कारोबार के अनधिकृत मंचों में आठ और कंपनियों को जोड़कर अपनी सतर्कता सूची में संशोधन किया है।
अब इस सूची में कुल अनधिकृत इकाइयों की संख्या 56 हो गई है।
केंद्रीय बैंक ने पिछले वर्ष सितंबर में विदेशी मुद्रा कारोबार मंच की ‘सतर्कता सूची’ जारी की थी जिसमें 34 इकाइयों के नाम थे। इसके बाद फरवरी में इस सूची में संशोधन किया गया था।
बुधवार को इस सूची में जोड़े गए नामों में क्यूएफएक्स मार्केट्स, विनट्रेड, गुरु ट्रेड7 लिमिटेड, ब्रिक ट्रेड, रुबिक ट्रेड, ड्रीम ट्रेड, मिनी ट्रेड और ट्रस्ट ट्रेड हैं।
किसी व्यक्ति या इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (ईटीपी) के अधिकृत होने के संबंध में स्थिति आरबीआई की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
FD latest Intrest rates : तीन बैंकों ने किया FD…
2 hours ago