गवर्नर मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100, 200 रुपये के नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक

गवर्नर मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100, 200 रुपये के नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 04:55 PM IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा।

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के बैंक नोटों के समान है।’’

इस बीच, रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए जा चुके 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

मल्होत्रा ​​ने दिसंबर, 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय