आरईसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर

आरईसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 05:24 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 05:24 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,968.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,454.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आरईसी ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,091.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,506.06 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर तीन रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 14 अगस्त है और इसे 24 अगस्त को या उससे पहले चुकाया जाएगा।

निदेशक मंडल ने कंपनी की कर्ज लेने की कुल क्षमता को 4,50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,00,000 करोड़ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

भाषा अनुराग अजय

अजय