रीट, इनविट ने अप्रैल-सितंबर में जुटाए 18,658 करोड़ रुपये

रीट, इनविट ने अप्रैल-सितंबर में जुटाए 18,658 करोड़ रुपये

रीट, इनविट ने अप्रैल-सितंबर में जुटाए 18,658 करोड़ रुपये
Modified Date: November 5, 2023 / 02:51 pm IST
Published Date: November 5, 2023 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सूचीबद्ध रीट (आरईआईटी) और इनविट के जरिये चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में 18,658 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। बुनियादी ढांचे में निवेश की मजबूत मांग, आकर्षक प्रतिफल और अनुकूल सरकारी नीतियों से इन निवेश माध्यमों को बढ़ावा मिला।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक, 2022-23 में सूचीबद्ध अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) के माध्यम से 2,596 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इस दौरान सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) के जरिये जुटाई गई राशि शून्य थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि आरईआईटी और इनविट में देखा गया यह रुझान साल की दूसरी छमाही में भी जारी रहेगा।

 ⁠

क्लाइंट एसोसिएट्स के सह-संस्थापक हिमांशु कोहली ने कहा, ‘‘ताजा बचत वैसे ही जारी रहेगी जैसे पिछले छह महीनों में हुई है, और निवेश इनविट की ओर जारी रहेगा क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए आपने आरईआईटी और इनविट में जो रुझान देखा है, वह साल की दूसरी छमाही में भी जारी रहेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में