रिलायंस होम फाइनेंस ने समाधान प्रक्रिया के लिए कदम उठाने को समिति नियुक्त की

रिलायंस होम फाइनेंस ने समाधान प्रक्रिया के लिए कदम उठाने को समिति नियुक्त की

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफ) ने अपनी समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक समिति की नियुक्ति की है। यह अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस समूह की आवास वित्त कंपनी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की अगुवाई में ऋणदाताओं के समूह ने अंतर-ऋणदाता करार (आईसीए) के तहत 19 जून, 2021 को ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में इच्छा पत्र जारी किया था। ऑटम ने रिलायंस होम फाइनेंस के अधिग्रहण के लिए सबसे ऊंची बोली दी है।

आरएचएफ ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि ऑटम ने वित्तीय ऋणदाताओं को 2,911 करोड़ रुपये की बोली दी है। यह बोली ऋणदाताओं द्वारा 19 जून, 2021 को हुई बैठक में मंजूर बोली दस्तावेजों के नियम और शर्तों पर निर्भर करेगी।

आरएचएफ के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में ऋणदाताओं द्वारा मंजूर समाधान योजना पर विचार किया।

आरएचएफ के निदेशक मंडल ने इस मामले में आगे कदम उठाने को एक समिति भी नियुक्त की है।

भाषा अजय अजय

अजय