रिलायंस पावर ने कहा, आरकॉम के खिलाफ बीओबी की कार्रवाई से उसके कारोबार पर असर नहीं

रिलायंस पावर ने कहा, आरकॉम के खिलाफ बीओबी की कार्रवाई से उसके कारोबार पर असर नहीं

रिलायंस पावर ने कहा, आरकॉम के खिलाफ बीओबी की कार्रवाई से उसके कारोबार पर असर नहीं
Modified Date: September 5, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: September 5, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) रिलायंस पावर ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की कार्रवाई का उसके कारोबारी संचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बाद बीओबी ने दिवालिया रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित किया है। बैंक ने एक दशक से भी अधिक पहले दिए गए ऋणों के कथित दुरुपयोग की बात करते हुए कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम लिया है।

 ⁠

रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को बताया कि वह एक अलग और स्वतंत्र सूचीबद्ध इकाई है, जिसका रिलायंस कम्युनिकेशंस से कोई व्यावसायिक या वित्तीय संबंध नहीं है।

रिलायंस पावर ने कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाएं और रिकॉर्ड बताते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के लिए जो वर्गीकरण किया है, वह 10 साल पहले के मामलों से संबंधित है।

कंपनी ने कहा, ”बैंक ऑफ बड़ौदा के रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित करने की कार्रवाई का रिलायंस पावर के कारोबारी संचालन, वित्तीय प्रदर्शन, शेयरधारकों, कर्मचारियों या किसी अन्य हितधारक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

अनिल अंबानी 3.5 साल से ज्यादा समय से रिलायंस पावर के बोर्ड में नहीं हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में