रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने प्रबंधन बोर्ड के गठन को मंजूरी दी
रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने प्रबंधन बोर्ड के गठन को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) रिलायंस पावर ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक प्रबंधन बोर्ड (बीओएम) के गठन को मंजूरी दी है। इस कवायद का मकसद सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन को बढ़ावा देने वाली शासन पद्धतियों को अपनाना है।
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को बताया कि बीओएम में कंपनी के सीईओ, प्रमुख प्रबंधकीय कर्मचारी और वरिष्ठ व्यावसायिक नेतृत्व शामिल हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘बीओएम का गठन मजबूत शासन, बेहतर निगरानी तंत्र और एक अधिक चुस्त तथा भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने की दिशा में एक कदम है।’’
रिलायंस पावर ने कहा कि यह पहल कंपनी की सर्वश्रेष्ठ शासन पद्धतियों को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



