पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 7, 2021 11:43 am IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि देश भर में कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को 16 मई तक के लिए इस दवा का आवंटन कर दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1.03 करोड़ शीशियां प्रति माह कर दी गयी है जो पहले 38 लाख शीशियां प्रति माह थी।

उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “हर राज्य में रेमडेसिविर की जरूरत को देखते हुए और उसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, 16 मई, 2021 तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश में रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति होती रहे ताकि महामारी के इस समय में किसी मरीज को मुश्किल का सामना न करना पड़े।’

 ⁠

भाषा

मनोहर प्रणव

मनोहर


लेखक के बारे में