फिर मध्यम आकार के एसयूवी खंड में उतरने की तैयारी कर रही है रेनो इंडिया

फिर मध्यम आकार के एसयूवी खंड में उतरने की तैयारी कर रही है रेनो इंडिया

फिर मध्यम आकार के एसयूवी खंड में उतरने की तैयारी कर रही है रेनो इंडिया
Modified Date: July 9, 2023 / 12:26 pm IST
Published Date: July 9, 2023 12:26 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो इंडिया एक बार फिर मध्यम आकार के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी का 2025 तक देश में तीन नए मॉडल लाने का इरादा है।

रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने यह जानकारी दी।

मामिलापल्ले ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी इस खंड में कई नवोन्मेषण के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। रेनो अभी भारतीय बाजार में तीन मॉडल – क्विड, ट्राइबर और काइगर – बेचती है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘तीनों मौजूदा मॉडल कायम रहेंगे। हम नए उत्पाद लेकर आएंगे…हम संभवत: चार मीटर से अधिक के खंड यानी 4.3 मीटर में भी उतरेंगे।’’

कंपनी ऐसे खंड में उतरने की तैयारी कर रही है जहां उसे क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा जैसे कई स्थापित मॉडल से चुनौती मिलेगी।’’

मामिलापल्ले ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम उसी तरीके से उतरेंगे, जैसे डस्टर के साथ आए थे। हम इस खंड में कई नवोन्मेषण के साथ आएंगे।’’

कंपनी ने अब डस्टर मॉडल की बिक्री बंद कर दी है।

उन्होंने कहा कि 2025 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में छह उत्पाद होंगे।

भाषा अजय अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में