रिपोर्ट: माइक्रोसॉफ्ट ने गेट्स के बोर्ड छोड़न से पहले की थी उनकी जांच

रिपोर्ट: माइक्रोसॉफ्ट ने गेट्स के बोर्ड छोड़न से पहले की थी उनकी जांच

रिपोर्ट: माइक्रोसॉफ्ट ने गेट्स के बोर्ड छोड़न से पहले की थी उनकी जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 17, 2021 1:56 pm IST

न्यूयॉर्क, 17 मई (एपी) वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन में बोर्ड के सदस्यों ने 2020 में यह फैसला किया था कि उसके सह-संस्थापक बिल गेट्स के लिए कंपनी के बोर्ड में रहना उचित नहीं है, क्योंकि उनके खिलाफ माइक्रोसॉफ्ट की एक महिला कर्मचारी के साथ आंतरिक संबंधों को लेकर जांच चल रही थी।

निदेशक मंडल के सदस्यों की राय में गेट्स का इस तरह का संबंध उपयुक्त नहीं था।

समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से रविवार को ऑनलाइन रिपोर्ट में बताया कि बोर्ड इस मामले पर विचार कर रहा था। इसके लिए 2019 में एक कानूनी फर्म की सेवाएं ली गई थीं।

 ⁠

माइक्रोसॉफ्ट की एक इंजीनियर ने पत्र में आरोप लगाया था कि उनके गेट्स के साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध थे।

समाचार पत्र ने एक अन्य व्यक्ति के हवाले से बताया कि गेट्स ने जांच पूरी होने से पहले बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।

अखबार के अनुसार गेट्स के एक प्रवक्ता ने समाचार पत्र को बताया कि लगभग 20 साल पहले उनका एक संबंध था, और यह ‘‘सौहार्दपूर्ण’’ रूप से खत्म हो गया। इस प्रवक्ता का नाम जाहिर नहीं किया गया है।

गेट्स ने जब पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से इस्तीफा दिया, तो उन्होंने कहा कि वह परोपकारी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पद छोड़ रहे हैं।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में