खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 5.09 प्रतिशत पर लगभग स्थिर

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 5.09 प्रतिशत पर लगभग स्थिर

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 05:52 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 5.09 प्रतिशत रही। यह पिछले महीने के लगभग बराबर है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 5.1 प्रतिशत और फरवरी, 2023 में 6.44 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.66 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 8.3 प्रतिशत से मामूली अधिक है।

भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में मुद्रास्फीति के 2023-24 में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

भाषा रमण अजय

अजय