औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.41 प्रतिशत पर

औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.41 प्रतिशत पर

औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.41 प्रतिशत पर
Modified Date: December 30, 2022 / 09:32 pm IST
Published Date: December 30, 2022 9:32 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कुछ खाद्य उत्पादों के दाम घटने से औद्योगिकी श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर नवंबर में 5.41 प्रतिशत पर आ गई जबकि अक्टूबर में यह 6.08 प्रतिशत रही थी।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से संबद्ध श्रम ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक नवंबर 2021 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 4.84 प्रतिशत रही थी।

पिछले महीने खाद्य मुद्रास्फीति 4.30 प्रतिशत रही जबकि अक्टूबर में यह 6.52 प्रतिशत और नवंबर 2021 में 3.40 प्रतिशत रही थी।

 ⁠

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2022 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 132.5 अंक पर स्थिर बना रहा। यह सूचकांक 88 केंद्रों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में