विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटने, बेहतर मूल्यांकन से शेयर बाजारों में 2025 की गिरावट की भरपाई

विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटने, बेहतर मूल्यांकन से शेयर बाजारों में 2025 की गिरावट की भरपाई

विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटने, बेहतर मूल्यांकन से शेयर बाजारों में 2025 की गिरावट की भरपाई
Modified Date: March 24, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: March 24, 2025 6:28 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रुख और बेहतर मूल्यांकन के कारण घरेलू शेयर बाजारों में इस साल हुई गिरावट की भरपाई हो गई है। दोनों प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने हाल में हुई गिरावट के बाद सोमवार को लगातार छठे दिन जोरदार तेजी को बरकरार रखा।

विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों की वापसी, निचले स्तरों पर खरीदारी, बेहतर मूल्यांकन और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 2025 में दो बार ब्याज दरों को घटाने के संकेत ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है।

बीएसई सेंसेक्स 17 मार्च से छह दिन में 4,155.47 अंक या 5.62 प्रतिशत उछल चुका है। इस दौरान एनएसई निफ्टी 1,261.15 अंक या 5.63 प्रतिशत चढ़ा है।

 ⁠

पिछले महीने सेंसेक्स में 4,302.47 अंक या 5.55 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि जनवरी में इसमें 638.44 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट आई थी। मार्च में अबतक सेंसेक्स 4,786.28 अंक या 6.53 प्रतिशत चढ़ चुका है।

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, ‘‘मार्च में अबतक भारतीय बाजारों में उल्लेखनीय उछाल आया है। निचले स्तर पर लिवाली और बेहतर मूल्यांकन, कमजोर डॉलर और कम अमेरिकी प्रतिफल के कारण विदेशी निवेशक वापसी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में रिकॉर्ड 29 अरब डॉलर की बिक्री के बाद, विदेशी निवेशक हाल के सत्रों में शुद्ध खरीदारों रहे हैं। इसके अलावा डॉलर के रुख में नरमी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध, संपत्ति प्रबंधन के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्कों में लचीलेपन के संकेत के बाद बाजार की धारणा को और बल मिला है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में