डॉलर के मुकाबले रुपया 89.23 पर लगभग स्थिर
डॉलर के मुकाबले रुपया 89.23 पर लगभग स्थिर
मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को एक सीमित दायरे वाले कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 89.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ। मजबूत घरेलू शेयर बाजारों और वैश्विक कच्चे तेल कीमतों में गिरावट ने डॉलर की मजबूती के असर को कम कर दिया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर चिंताओं से बाजार में जोखिम लेने की धारणा कमजोर हुई, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली परिसंपत्तियों की ओर बढ़ गए।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.24 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 89.17-89.28 के बेहद सीमित दायरे में घूमता रहा। आखिर में यह अपने पिछले बंद स्तर से एक पैसे की गिरावट के साथ 89.23 पर बंद हुआ।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस) अनुज चौधरी ने कहा कि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावना और वैश्विक बाजारों में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने से रुपये के थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि, आयातकों की डॉलर मांग से तेज बढ़त पर रोक लग सकती है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 89 रुपये से 89.50 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।’’
मंगलवार को, रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे गिरकर 89.22 पर बंद हुआ था।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्रओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 99.70 पर पहुंच गया।
वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.13 प्रतिशत घटकर 62.40 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू शेयर बाजार में, बीएसई सेंसेक्स 1,022.50 अंक बढ़कर 85,609.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 320.50 अंक चढ़कर 26,205.30 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 785.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



