डॉलर के मुकाबले रुपया 73.64 पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया 73.64 पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया 73.64 पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: December 11, 2020 1:11 pm IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) बैंकों की डॉलर की खरीद बढ़ने के बीच शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.64 पर बंद हुआ।

सीमित दायरे में कारोबार के बीच सुबह रुपया, प्रति डालर 73.65 पर खुला और 73.56 से 73.71 के दायरे में घट बढ के बाद समाप्ति पर दो पैसे की तेजी के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर रुपये में 16 पैसे की तेजी आई है।

 ⁠

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रिजर्वबैंक द्वारा निरंतर डॉलर खरीद ने घरेलू बाजार में इक्विटी में विदेशी निवेश के कारण आई तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया और कारोबार के अंत में रुपया लगभग अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.93 हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेसेक्स 139.13 अंक की तेजी दर्शाता 46,099.01 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50.52 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में