रुपये में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, नौ पैसे टूटा

रुपये में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, नौ पैसे टूटा

रुपये में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, नौ पैसे टूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 21, 2020 2:31 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सरकारी बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये पर दबाव बढ़ गया तथा डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। दौरान यह 73.36 तक मजबूत होने के बाद एक समय 73.62 तक हल्का हो गया था। अंत में रुपये की विनिय दर पिछल बंद से नौ पैसे की गिर कर प्रति डालर 73.58 पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया 73.49 पर बंद हुआ था।

 ⁠

संभवत: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलावा व्यापारियों और कच्चा तेल आयात करने वाली कंपनियों ने डॉलर की खरीद की जिससे रुपये पर दबाव बढ़ गया।

छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में घट-बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.79 रहा।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.44 प्रतिशत घटकर 42.54 डॉलर प्रति बैरल पर था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 162.94 अंक की तेजी के साथ 40,707.31 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को कुल 2,108.48 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में