रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, 10 पैसे टूटकर 90.30 प्रति डॉलर पर बंद
रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, 10 पैसे टूटकर 90.30 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) रुपये में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और यह 10 पैसे टूटकर 90.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने अमेरिकी मुद्रा को मजबूत किया है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के बाद उत्पन्न हुई भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने विश्व स्तर पर डॉलर की मांग को बढ़ावा दिया। सुस्त घरेलू शेयर बाजार और विदेशी पूंजी की बाजार से निकासी ने कारोबारियों की धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, 90.21 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 90.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक पहुंचा। अंत में डॉलर के मुकाबले 90.30 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की गिरावट है।
यह लगातार चौथा दिन है जब भारतीय मुद्रा में गिरावट आई है। यह 30 दिसंबर, 2025 को 89.75 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। उसके बद से इसमें 55 पैसे की गिरावट आई है।
रुपया शुक्रवार को 22 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.20 पर बंद हुआ था।
भारतीय मुद्रा में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। 30 दिसंबर 2025 को यह 89.75 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। तब से इसमें 55 पैसे की गिरावट आई है।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस) अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोमवार को रुपये में गिरावट आई।
उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्रीय बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से भी रुपये को मजबूती मिल सकती है…। डॉलर के मुकाबले रुपये का हाजिर भाव 90 से 90.60 के दायरे में रहने का अनुमान है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.68 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 85,439.62 अंक जबकि निफ्टी 78.25 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,250.30 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 36.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


