रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 74.43 प्रति डॉलर पर

रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 74.43 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - November 23, 2021 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) कच्चे तेली की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये की आरंभिक हानि काफी कम हो गयी और अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 74.43 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.48 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.38 रुपये और निम्नतम स्तर 74.57 रुपये को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 74.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 198.44 अंक की तेजी के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 96.41 रह गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.97 प्रतिशत घटकर 78.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय