रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर स्थिर

रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर स्थिर

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 06:19 PM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 83.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद रुपया डॉलर की मजबूत मांग की वजह से बढ़त हासिल नहीं कर सका।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और विदेशी पूंजी की भारी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में यह 83.49 के उच्चस्तर और 83.52 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 83.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से अपरिवर्तित रुख को दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर घरेलू बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपया स्थिर से नकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफआईआई की निकासी से भी रुपये पर दबाव पड़ा है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों की नरमी ने गिरावट को कम किया है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.53 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.37 प्रतिशत घटकर 82.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.46 अंक की गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,668.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय