शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Rupees vs Dollar today : मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में उछाल और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती सौदे में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत हो कर 75.30 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के बिना किसी बाधा के बहिर्वाह ने डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती को सीमित कर दिया।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 75.31 पर खुला और शुरुआती सौदों में यह 75.30 रुपया प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ खुला।

पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 75.45 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा