Sahara Refund Portal से निवेशकों को 45 दिन के भीतर वापस मिलेगा पैसा, जानिए कैसे करना होगा आवेदन | sahara refund portal application process | sahara india ka paisa claim kaise kare

Sahara Refund Portal से निवेशकों को 45 दिन के भीतर वापस मिलेगा पैसा, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

Sahara Refund Portal से निवेशकों को 45 दिन के भीतर वापस मिलेगा पैसा, जानिए कैसे करना होगा आवेदन! sahara refund portal application proces

Edited By :   Modified Date:  July 18, 2023 / 02:14 PM IST, Published Date : July 18, 2023/1:57 pm IST

नई दिल्ली: sahara refund portal application process सहारा इंडिया में निवेश करने के बाद दर दर की ठोकर खा रहे निवेशकों को आज गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी राहत दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से निवेशक अपने निवेश की रकम क्लेम करके पैसे वापस ले सकेंगे। बता दें कि देशभर में लाखों सहारा निवेशक हैं जो निवेश किए रकम के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। अमित शाह के इस फैसले के बाद सहारा इंडिया निवेशकों को एक बार फिर उम्मीद जाग गई है।

Read More: Oonchi Oonchi Waadi Song : OMG 2 का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ गाना रिलीज, भोले की भक्ति में लीन दिखे पकंज त्रिपाठी

‘फिर जागी निवेशकों की उम्मीद ‘

sahara refund portal application process अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च के कार्यक्रम में कहा कि लगभग चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर फायदा होगा। सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से 5000 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस मिलेंगे। उन्होंने सहारा को लेकर कहा कि कई साल कोर्ट में केस चला, मल्टी एजेंसी सीजर हुआ, नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसे हालात में निवेशकों के हितों को लेकर पहल रिफंड पोर्टल के जरिए की है।

Read More: Today News LIVE Update 18 July : सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया ‘सहारा रिफंड पोर्टल’

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जब निवेशकों की परेशानी समझ कर काम करें, तो ये हमारे लिए गौरव की बात है। जिन्होंने निवेश किया है, उनके पैसों को वापस करने से कोई नहीं रोक सकता। ये बहुत बड़ी शुरुआत है, पारदर्शिता के साथ करोड़ों लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस मिलने की शुरुआत हो गई है।

Read More: नेताजी इस उम्र में ऐसी गंदी हरकत….! वायरल हुआ भाजपा के वरिष्ठ नेता का MMS 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन पर कहा कि चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है। यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा। इन जमाकर्ताओं के क्लेम का निपटारा किया जाएगा। 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा।

Read More: 100 से ज्यादा नाराज सरपंच देंगे सामूहिक इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है वजह 

sahara india ka paisa claim kaise kare कब वापस मिलेंगे पैसे?

मिली जानकारी के अनुसार Sahara Refund Portal के जरिए उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे जिनकी मेच्योरिटी पूरी हो हो गई है। बताया जा रहा है कि निवेशकों को क्लेम करने के 45 दिन बाद पैसे वापस मिलेंगगे। पैसे वापस किए जाने से पहले सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिन के भीतर निवेशकों के दस्तावेजों को वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी। यानी इस प्रोसेस में कम से कम 45 दिन लगेंगे। इसके बाद ही निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे।

Read More: CG Samvida Karmchari Protest: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर TS Singhdeo ने खोले पत्ते, सरकार के फैसले को लेकर कही ये बात

रिफंड पोर्टल के लॉन्च होने से सहारा (Sahara) में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों बड़ी खुशी मिली है। जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस कॉ कोऑपरेटिव में लगा है। फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे।

Sahara Refund Portal पर यहां से कर सकेंगे आवेदन

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक