सेल की बिक्री दिसंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख टन के पार
सेल की बिक्री दिसंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख टन के पार
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल की बिक्री बीते महीने सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 21 लाख टन रही।
इस्पात विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने दिसंबर 2024 में 15 लाख टन की बिक्री हासिल की थी।
सेल ने कहा, ‘‘दिसंबर महीने के लिए यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है और कंपनी ने उत्पाद श्रेणी और अलग-अलग बिक्री चैनल में नई ऊंचाइयों को छुआ है, साथ ही भंडार में भी काफी कमी आई है।’’
ग्राहकों को डिलीवरी पर मजबूत ध्यान बनाए रखने से प्रदर्शन को बढ़ावा मिला।
माह के दौरान प्रदर्शन ने सेल को वित्त वर्ष 2025-26 में अपनी वृद्धि की रफ्तार बनाए रखने में मदद की। वित्त वर्ष 2025-26 (अप्रैल-दिसंबर) तक बिक्री 1.47 करोड़ टन तक पहुंच गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि के 1.26 करोड़ टन की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।
इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) भारत की शीर्ष छह इस्पात बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी कुल क्षमता दो करोड़ टन से ज्यादा है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


