संवर्धन मदरसन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 606 करोड़ रुपये पर

संवर्धन मदरसन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 606 करोड़ रुपये पर

संवर्धन मदरसन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 606 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 13, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: August 13, 2025 5:47 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लि. का अस्थिर कारोबारी माहौल के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 606 करोड़ रुपये रह गया।

वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उद्योग की प्रतिकूल परिस्थितियों और अस्थिरता का लाभप्रदता पर अस्थायी प्रभाव पड़ा है।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 30,212 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 29,317 करोड़ रुपये थी।

मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, ‘कंपनी ने एक बार फिर उद्योग जगत की लगातार चुनौतियों और बदलते वैश्विक माहौल के बावजूद अपनी जुझारू और अनुशासित निष्पादन क्षमता का प्रदर्शन किया है।’

उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन विविधीकृत व्यापार मॉडल की मजबूती और विभिन्न व्यवसायों की परिचालन दक्षता को दर्शाता है।

सहगल ने जोर देकर कहा कि कंपनी शुल्कों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है।

भाषा

योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में