7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात

सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात! 7th pay commission calculator

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात

7th Pay Commission

Modified Date: April 25, 2023 / 11:22 am IST
Published Date: April 25, 2023 10:46 am IST

नई दिल्ली: 7th pay commission calculator सरकारी कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है। बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। लेकिन सरकार इस बात का ऐलान जुलाई में कर सकती है। बता दें कि सरकार ने जनवरी से जुलाई 2023 की पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया था।

Read More: पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ बदलाव, एमपी में बढ़े दाम, यहां देखें ताजा रेट 

7th pay commission calculator श्रम और रोजगार मंत्रालय का हिस्सा लेबर ब्यूरो अखिल भारतीय CPI-IW के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करता है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से डीए मिल रहा है। कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता मिलता है। इसका कैलकुलेशन 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स का इस्तेमाल कर किया जाता है।

Read More: पहलवानों के सपोर्ट में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, बोले – इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं… 

 ⁠

दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी सरकार सितंबर या अक्टूबर में देती है। लेकिन इस बार अगस्त में ऐलान की संभावना है। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है। पहली छमाही के लिए डीए में चार फीसदी इजाफा हुआ है। डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है।

Read More: पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुर्ग में कथा करने के लिए ली इतनी फीस? आम आदमी के बस की बात नहीं प्रवचन करवा पाना

अगर केंद्रीय कर्माचरियों का डीए 46 फीसदी हो जाता है, तो उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। मान लीजिए कि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है। अगर 42 फीसदी के हिसाब से देखें, तो डीए 7560 रुपये बनता है। वहीं, अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी दूसरी छमाही में हो जाता है, तो ये 8280 रुपये बनेगा। यानी सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा। सरकार ने साल 2022 की दूसरी छमाही में भी डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था। इसलिए इस बार भी इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक रूप से बयान जारी नहीं किया गया है।

Read More: First water metro in India: देश की पहली वाटर मेट्रो को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कितना होगा किराया और क्या है इसकी खासियत 

बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में लंबे समय बाद जुलाई 2021 में बढ़ोतरी करते हुए इसे 17 फीसदी से 28 फीसदी किया था। इसके बाद अक्टूबर 2021 में एक और 3 फीसदी का Hike देते हुए इसे 31 फीसदी किया गया था। सरकार ने मार्च 2022 में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंचा गया था। इसके बाद दो बार चार-चार फीसदी का इजाफा डीए में हुआ है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"