7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात! 7th pay commission calculator
7th Pay Commission
नई दिल्ली: 7th pay commission calculator सरकारी कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है। बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। लेकिन सरकार इस बात का ऐलान जुलाई में कर सकती है। बता दें कि सरकार ने जनवरी से जुलाई 2023 की पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया था।
Read More: पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ बदलाव, एमपी में बढ़े दाम, यहां देखें ताजा रेट
दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी सरकार सितंबर या अक्टूबर में देती है। लेकिन इस बार अगस्त में ऐलान की संभावना है। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है। पहली छमाही के लिए डीए में चार फीसदी इजाफा हुआ है। डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है।
अगर केंद्रीय कर्माचरियों का डीए 46 फीसदी हो जाता है, तो उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। मान लीजिए कि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है। अगर 42 फीसदी के हिसाब से देखें, तो डीए 7560 रुपये बनता है। वहीं, अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी दूसरी छमाही में हो जाता है, तो ये 8280 रुपये बनेगा। यानी सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा। सरकार ने साल 2022 की दूसरी छमाही में भी डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था। इसलिए इस बार भी इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक रूप से बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में लंबे समय बाद जुलाई 2021 में बढ़ोतरी करते हुए इसे 17 फीसदी से 28 फीसदी किया था। इसके बाद अक्टूबर 2021 में एक और 3 फीसदी का Hike देते हुए इसे 31 फीसदी किया गया था। सरकार ने मार्च 2022 में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंचा गया था। इसके बाद दो बार चार-चार फीसदी का इजाफा डीए में हुआ है।

Facebook



