Saving Rs 50 on booking LPG cylinders

खुशखबरी : LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपए तक की बचत, सिर्फ करना होगा ये काम

LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपए तक की बचत, सिर्फ करना होगा ये काम : Saving Rs 50 on booking LPG cylinders, read full news

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 9, 2021/1:45 pm IST

नई दिल्ली: Saving Rs 50 on booking LPG cylinders  आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट्स ऐप से गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर इन दिनों कैशबैक मिल रहा है। दरअसल, पॉकेट्स ऐप के जरिए अगर आप 200 रुपये या इससे ज्यादा का बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की भी जरूरत नहीं है।

Read More : वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे विराट कोहली, 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर रोहित को सौंप दी कमान

Saving Rs 50 on booking LPG cylinders  ध्यान देने योग्य बात ये है कि यह ऑफर महीने के 3 बिल पेमेंट्स पर ही मान्य होगा।कंपनी के नियम के अनुसार, एक घंटे में केवल 50 यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।सबसे अच्छी बात है कि बिल पेमेंट करने पर एक घंटे में आप अधिकतम 1 रिवार्ड/कैशबैक और महीने में 3 रिवार्ड/कैशबैक जीत सकते हैं।

Read More : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका, दो लोग जख्मी, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर 

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

ऐसे करें बुकिंग
1.इस लाभ को लेने के लिए आप अपने Pockets वॉलेट ऐप को ओपन करें।
2.अब इसमें Recharge and Pay Bills सेक्शन में Pay Bills पर क्लिक करें।
3.इसके बाद Choose Billers में More का ऑप्शन पर क्लिक करें।
4.इसके बाद आपके सामने LPG का ऑप्शन आएगा।
5.अब सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
6.अब आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा।
7.इसके बाद आपको बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करना होगा।
8.ट्रांजैक्शन के बाद 10 % के हिसाब से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक वाला रिवार्डस मिलेगा।
9.इसे खोलते ही कैशबैक अमाउंट आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दी जाती है।