साया ग्रुप राजनगर एक्सटेंशन में 20 एकड़ में बनाएगी टाउनशिप
साया ग्रुप राजनगर एक्सटेंशन में 20 एकड़ में बनाएगी टाउनशिप
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी साया ग्रुप गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मध्यम आय वर्ग समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर एक परियोजना का विकास करेगी जो मिश्रित उपयोग वाली होगी।
साया ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विकास भसीन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘राजनगर एक्सटेंशन में हमने 20 एकड़ जमीन ली है। इस पर बनने वाली प्रस्तावित परियोजना मिश्रित उपयोग वाली होगी। इसमें रिहायशी के साथ-साथ वाणिज्यिक परियोजनाएं भी होंगी।’’
यह एक टाउनशिप परियोजना है जिसमें लगभग 2,500 से 3,000 फ्लैट होंगे। इसमें दो कमरों (2बीएचके), तीन कमरों (तीन बीएचके) और चार कमरों (4 बीएचके) के फ्लैट और विला के साथ वाणिज्यिक इकाइयां भी होंगी।
एक सवाल के जवाब में भसीन ने कहा, ‘यह परियोजना मध्यम वर्ग समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनायी जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 6,000 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी।’’
हालांकि भसीन ने इस परियोजना में प्रस्तावित निवेश के बारे में कोई आंकड़ा साझा नहीं किया।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय कंपनी का बिक्री राजस्व वर्ष 2025 में 230 करोड़ रुपये रहा जबकि इस साल कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व का लक्ष्य रखा है।
कंपनी की विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर भसीन ने कहा कि कंपनी की अन्य बाजारों में जाने की कोई योजना नहीं है और वह दिल्ली-एनसीआर पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है।
पिछले 25 साल से रियल एस्टेट क्षेत्र में काम कर रही साया ग्रुप की प्रमुख परियोजनाओं में साया गोल्ड ऐवेन्यू, साया जिऑन एवं साया जेनिथ, साया साऊथ एक्स और साया बिज टॉप शामिल हैं।
कंपनी ने अब तक रिहायशी क्षेत्र में 53.7 लाख वर्ग फुट और वाणिज्यिक क्षेत्र में 23.7 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया है।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम

Facebook


