एसबीआई के शेट्टी भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन नियुक्त

एसबीआई के शेट्टी भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन नियुक्त

एसबीआई के शेट्टी भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन नियुक्त
Modified Date: March 28, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: March 28, 2025 4:28 pm IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी को शुक्रवार को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का प्रमुख चुना गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बैंकों के समूह की प्रबंध समिति ने एसबीआई के शेट्टी को अगली वार्षिक आम बैठक तक आईबीए का चेयरमैन चुना है।

इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ए. मणिमेखलाई, पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्वरूप कुमार साहा और बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत के क्षेत्रीय प्रमुख एवं मुख्य कार्यकपाल अधिकारी (भारत) माधव नायर डिप्टी चेयरमैन चुने गये हैं।

 ⁠

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. रमेश बाबू को आईबीए का मानद सचिव नियुक्त किया गया है।

आईबीए की पिछली वार्षिक आम बैठक इस महीने की शुरुआत में मुंबई में आयोजित की गई थी। इसमें वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू भी शामिल हुए थे।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में