SBI Home Loan Interest Rate: बड़ी राहत! देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई होम लोन की दरें, अब EMI होगी बेहद कम

SBI Home Loan Interest Rate: बड़ी राहत! देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई होम लोन की दरें, अब EMI होगी बेहद कम

SBI Home Loan Interest Rate: बड़ी राहत! देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई होम लोन की दरें, अब EMI होगी बेहद कम

(SBI Home Loan Interest Rate, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 15, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: July 15, 2025 7:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SBI ने MCLR दरों में 0.25% तक की कटौती की।
  • होम लोन पर EMI अब होगी पहले से कम।
  • एक साल का MCLR 9.00% से घटकर 8.80% हो गया।

नई दिल्ली: SBI Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, स्टेट बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों की EMI अब पहले से काफी कम हो जाएगी। वहीं, अगर आपने फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लिया है, तो आपके लिए राहत पाने का बेहतरीन मौका है। क्योंकि फ्लोटिंग रेट समय-समय पर बदलता रहता है, ऐसे में ब्याज दर में गिरावट का सीधा असर ग्राहकों मिलेगा।

MCLR दरों में भारी कटौती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने MCLR यानी Marginal Cost of Funds Based Lending Rate में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है। ये नई दरें 15 जुलाई 2025 से प्रभावी हो जाएंगी। होम लोन पर लगने वाली ब्याज दरें इसी MCLR के आधार पर तय की जाती हैं।

अवधि के अनुसार नई MCLR की दरें कितने घटे?

1 महीने का MCLR: पहले 8.20% था, जो अब घटकर 7.95% हो गया है।
3 महीने का MCLR: 8.55% से घटकर 8.35% हुआ।
6 महीने का MCLR: पहले 8.90%, अब 8.70% हो गया।
1 साल का MCLR: 9.00% से घटकर 8.80% हो गया।
2 साल का MCLR: अब 8.95%, जो पहले 9.05% था।
3 साल का MCLR: पहले 9.10%, अब 8.90% हो गया।

 ⁠

किन ग्राहकों को होगा फायदा?

इस कटौती का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने फ्लोटिंग रेट या MCLR आधारित लोन लिया हुआ है। चूंकि फ्लोटिंग रेट बाजार की स्थितियों के मुताबिक बदलता रहता है, ऐसे में ब्याज दर में कमी का फायदा भी इन्हीं ग्राहकों को ही मिलता है। वहीं, जिन लोगों ने फिक्स्ड रेट पर लोन लिया है, उनके लिए यह बदलाव मायने नहीं रखता, क्योंकि उनकी ब्याज दर तय होती है और रेपो रेट या MCLR में बदलाव का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

लाखों ग्राहकों को मिलेगी राहत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल से लाखों ग्राहकों को आर्थिक राहत मिलेगी और उन्हें हर महीने EMI में बचत करने का मौका मिलेगा। अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।