एसबीआई लाइफ का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.6 प्रतिशत घटकर 494 करोड़ रुपये पर
एसबीआई लाइफ का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.6 प्रतिशत घटकर 494 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.6 प्रतिशत घटकर 494.6 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 529.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 24,848 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,266 करोड़ रुपये थी।
एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित झिंगरन ने बीमा प्रीमियम भुगतान पर जीएसटी में कटौती के फैसले का स्वागत किया और इसे 2047 तक सभी के लिए बीमा कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
झिंगरन ने कहा, ‘ये सुधार व्यापक स्तर पर अपनाने, वित्तीय सुरक्षा और क्षेत्र में टिकाऊ वृद्धि को बढ़ावा देंगे।’
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



