एसबीआई का मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रु हुआ, इस वजह से लगाई ऊंची छलांग | SBI's profit up 55 per cent to Rs 5,246 crore in q2

एसबीआई का मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रु हुआ, इस वजह से लगाई ऊंची छलांग

एसबीआई का मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रु हुआ, इस वजह से लगाई ऊंची छलांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 4, 2020/9:19 am IST

नई दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) । देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान फंसे हुए कर्ज में कमी के चलते उसका संचयी शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246.88 करोड़ रु हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 3,375.40 करोड़ रु था।

ये भी पढ़ें- पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रेलवे को 1,200 करो…

एसबीआई समूह की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 95,373.50 करोड़ रु हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 89,347.91 करोड़ रु थी।

बैंक ने बताया कि 30 सितंबर 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.19 प्रतिशत थी।

इस दौरान शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.59 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.79 फीसदी था।

ये भी पढ़ें- हिग्स का परीक्षण पॉजीटिव, ह्यूस्टन ओपन से बाहर

एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ लगभग 52 प्रतिशत बढ़कर 4,574.16 करोड़ रु हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,011.73 करोड़ रु था।

बैंक की कुल आय सितंबर 2020 तिमाही में बढ़कर 75,341.80 करोड़ रु हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 72,850.78 करोड़ रु थी।

 
Flowers