एसबीआई कर्मचारियों की वित्तीय समझ को बढ़ाएगा, सभी के लिए योग सत्र आयोजित होगा

एसबीआई कर्मचारियों की वित्तीय समझ को बढ़ाएगा, सभी के लिए योग सत्र आयोजित होगा

एसबीआई कर्मचारियों की वित्तीय समझ को बढ़ाएगा, सभी के लिए योग सत्र आयोजित होगा
Modified Date: June 23, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:32 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह अपने सभी 2.36 लाख कर्मचारियों को उनकी वित्तीय समझ बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित करेगा।

इसके अलावा बैंक पूरे वर्ष सप्ताह में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये योग सत्र का आयोजन भी करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

 ⁠

एक बयान के अनुसार, एसबीआई ने अपने कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ‘प्रमाणित वित्तीय योजनाकार’ प्रमाणन को जोड़ने के लिए एफपीएसबी इंडिया के साथ करार किया है।

इस संबंध में दोनों संस्थाओं के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस पहल का मकसद 2.36 लाख कर्मचारियों का कौशल विकास और उनकी वित्तीय समझ को बढ़ाना है।

इसके अलावा प्रशिक्षण के तहत प्रवासी भारतीयों और अत्यधिक धनी व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए ग्राहक सहायता कौशल को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।

एसबीआई के धन प्रबंधन के लिए देश प्रमुख संदीप शर्मा ने कहा कि यह भागीदारी वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त मानकों को अपने शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल करके की एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह गठजोड़ कार्यबल को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

एफपीएसबी इंडिया के मुख्य कार्यकारी कृष्ण मिश्रा ने इसे भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

एक अन्य बयान के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को एसबीआई के 400 कर्मचारियों और वरिष्ठ नेतृत्व ने योग सत्रों में भाग लिया। बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा, ”आज का योग सत्र व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए योग की परिवर्तनकारी क्षमता में हमारे भरोसे की पुष्टि करता है।”

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में