सेबी ने ‘उपयुक्त मानदंड’ में बदलाव किया, चांदी का ईटीएफ शुरू करने को दी मंजूरी

सेबी ने ‘उपयुक्त मानदंड’ में बदलाव किया, चांदी का ईटीएफ शुरू करने को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘योग्य एवं उपयुक्त व्यक्ति’ तय करने के मानदंड में बदलाव करते हुए देश में चांदी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) को शुरू करने की मंजूरी दे दी।

इसके अलावा सेबी निदेशक मंडल ने कुछ निश्चित रक्षोपाय के साथ चांदी का ईटीएफ शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया है। चांदी का ईटीएफ सोने के ईटीएफ के लिए मौजूदा नियामकीय व्यवस्था की तर्ज पर ही शुरू किया जा रहा है।

उपयुक्त व्यक्ति के संदर्भ में सेबी ने कहा कि यह मानदंड सिद्धांत आधार या नियम आधारित होगा। सिद्धांत आधारित मानदंड में ईमानदारी, नैतिक व्यवहार, प्रतिष्ठा, निष्पक्षता और चरित्र को शामिल किया जाएगा। सेबी ने बयान में कहा कि नियम आधारित मानदंड किसी व्यक्ति के योग्य एवं उपयुक्त होने के दर्जे को उसकी अयोग्यता के आधार पर तय करेगा।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर