सेबी ने शेयर बाजारों के संचालन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया

सेबी ने शेयर बाजारों के संचालन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया

सेबी ने शेयर बाजारों के संचालन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: April 4, 2022 10:20 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों और अन्य बाजार को समर्थन देने वाले संस्थानों (एमआईआई) में कामकाज के संचालन को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति कामकाज के संचालन की समीक्षा करेगी और अपनी सिफारिशें देगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कामकाज के संचालन में अनियमितता सामने आने के बाद नियामक ने यह कदम उठाया है। इस मामले में कहा जाता है कि एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के फैसले ‘हिमालय के एक योगी’ के प्रभाव में लिए गए थे। इसके अलावा रामकृष्ण ने कुछ आंतरिक गोपनीय सूचनाएं भी साझा की थीं। इनमें एनएसई की वित्तीय और कारोबारी योजनाएं शामिल हैं।

नियामक ने सोमवार को बयान में कहा कि इस छह सदस्यीय समिति के प्रमख सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम होंगे।

 ⁠

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में